Pal Pal Dil Ke Paas Box Office Collection Prediciton

दोस्तों, सनी देओल के बेटे की पहली फिल्म पल पल दिल के पास बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है और इसकी रिलीज डेट है वह है 20 सितंबर 2019. सनी देओल के बेटे का नाम है करण देओल और  फिल्म में भी उनका नाम करण ही है. 
Pal Pal Dil Ke Paas Box Office Collection
पल पल दिल के पास एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसको कि खुद सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म में करण देओल के साथ एक्ट्रेस Sahher Bambba भी दिखने वाली हैं जिनकी भी यह डेब्यू फिल्म है.
दोस्तों पल पल दिल के पास फिल्म की बजट की बात करें तो यह फिल्म बनी है 30 करोड़ रुपए के बजट में. यहां पर फिल्म को 1500 से 1700 स्क्रीन ही मिल पाई है क्योंकि इस दिन 2 फिल्म और रिलीज हो रही है.
अगर हम पहले दिन के प्रेडिक्शन की बात करें तो यह फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपए कमा सकती है अगर इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलता है तो.
और इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ को भी क्रॉस कर सकता है अगर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो ही.

No comments:

Powered by Blogger.