Mission Mangal Ka Box Office Collection

दोस्तों, Akshay Kumar की आने वाली फिल्म Mission Mangal खूब चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. इस फिल्म की स्टोरी ही कुछ ऐसी हैं, जो के आज कल के time और trend को देख कर बनायी गयी हैं, लेकिन काफी गंभीर विषय पर.


 जी हां दोस्तों, मंगल गृह पर जाने का सपना रखने वाले Indian Space Scientists की एक अद्भुत कहानी जो के असल जीवन पर आधारित हैं.

Mission Mangal Box Office Collection

Mission Mangal Movie का कितना होगा Box Office Collection, जानिये

  1. फिल्म का अनुमानित Budget 100 करोड़ रुपे के आस पास हैं.
  2. फिल्म को 3000 से ज्यादा Screens मिलने का अनुमान हैं और बाहर के देशो में भी 600 Screens तक मिल सकती हैं.
  3. अगर हम Mission Mangal के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अपने Lifetime में 150 से 200 करोड रुपए का कलेक्शन आसानी से कर सकती है.
  4. इसी दिन John Abraham की फिल्म बटला हाउस भी रिलीज हो रही है उसके बावजूद पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 से 25 करोड़ आ सकता है क्योंकि उस दिन Independence Day (15th August) की छुट्टी है.
दोस्तों अगर हम इस फिल्म में कास्ट एंड कैरेक्टर्स की बात करें तो अक्षय कुमार हमें फिल्में मेन रोल में नजर आएंगे जिनका नाम होगा राकेश धवन, इसके अलावा दोस्तों, फिल्म में हमें विद्या बालन तारा शिंदे के रूप में नजर आएंगी.
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा काफी सारी एक्ट्रेस भी हमें देखने को मिलेंगी जैसे कि सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, निठ्या मैनन, कृति कुल्हाड़ी, शर्मन जोशी और भी कई सारे बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर. यह फिल्म इसरो के मंगल ग्रह के स्पेस मिशन पर आधारित है.  
यह फिल्म इसी लिए भी बहुत ज्यादा स्पेशल हो जाती है क्योंकि हाल ही में इसरो ने chandrayaan-2 लॉन्च किया है जो कि भारत के लिए बहुत ही गर्व करने वाली बात है.

No comments:

Powered by Blogger.